टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत को कुल 4 पदक मिल चुके हैं. एक गोल्ड मिला है और तीन सिल्वर मेडल मिले हैं. शूटिंग में एथलीट अवनि लखेरा ने गोल्ड मेडल जीता है. एथलीट योगेश कठुनिया, निषाद कुमार और भाविनी पटेल ने सिल्वर मेडल जीता है
Tokyo Paralympics में भारत ने जीते कुल 4 पदक, एक Gold, 3 Silver
